Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 26, 2024

दूरस्थ ग्राम करमांजकलां की रानी यादव ने प्रावीण्य सूची में पाया चौथा स्थान, समाजजनों ने किया सम्मान


शिवपुरी-
पेश से पिता किसान और होनहार प्रतिभा की धनी दूरस्थ ग्राम करमांजकलां जो कि जिला मुख्यालय शिवपुरी से 18किमी दूर है। इस ग्राम की बालिका रानी यादव पुत्र उदयराज सिंह यादव ने वर्ष 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित परीक्षणा परिणाम में रानी यादव ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश मेरिट में चौथा स्थान हासिल कर यादव समाज सहित अंचल शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है। एक्सीलेंस स्कूल नं.01 में शिक्षा अध्यापन प्राप्त करने के बाद रानी ने वार्षिक परीक्षाऐं में शामिल होकर परीक्षा दी और जब परिणाम आया तो वह प्रावीण्य सूची में शामिल हुई। यादव समाज का नाम रोशन करने को लेकर यादव समाज के उपेन्द्र यादव, राम यादव के द्वारा रानी यादव के ग्राम करमांजकलां पहुंचकर अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण से ओतप्रोत स्मृति चिह्न भेंट कर बालिका व परिजनों का सम्मान किया। इसके साथ ही समस्त यादव समाज के द्वारा रानी यादव की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

No comments:

Post a Comment