संगठन विस्तार योजना को लेकर प्रांत संगठन मंत्री का प्रवासशिवपुरी - विश्व हिंदू परिषद एक ऐसा संगठन है जिसमे समस्त हिदू समाज समाहित है और हमे संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मिलकर हिंदुत्व के लिए कार्य करना है, आवश्यकता है संगठन के धन संग्रह निधि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो और युवाओं को जोडऩा है इसके अलावा आगामी समय में श्रीराम जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए भी मिलकर कार्य करना है ताकि विश्व हिंदू परिषद संगठन अपनी अलग पहचान बना सके। यह कहना था विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने जो स्थानीय सिद्धेश्वर स्थित कार्यालय परिसर में शिवपुरी प्रवास के दौरान संगठन की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद की आगामी 6 माह की कार्य योजना एवं संगठन विस्तार को लेकर प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह एवं प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा मार्गदर्शन करते हुए जिले में निवासरत सभी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय सिद्धेश्वर धर्मशाला पर हुई जिसमें प्रमुख रूप से धर्म रक्षा निधि संग्रह एवं समिति स्तर पर राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम को लेकर व्यापक योजना बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से विभाग मंत्री नरेश ओझा, प्रांत के संजय शर्मा, विभाग सयोजक उपेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव, जिला मंत्री विनोद पुरी, जिला सयोजक संदीप चौहान, मातृशक्ति जिला संयोजीका योग्यता झोंपे, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजीका नीतू बाथम आदि के साथ विश्व हिंदू परिषद जिला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment