शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को बुधवार सुबह के समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक काले कलर की हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटर सायकिल बिना नम्बर की पर शराब से भरी नीले रंग की दो कैनो को लटकाकर ग्राम खैराई से करैरा तरफ शराब विक्रय करने के लिये आ रहे है।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु टीला रोड स्टेडियम के पास पहुचकर चैकिंग लगाई तभी कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिया की एक बिना नम्बर की हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से पकडा नाम पते पूछे तो मोटर सायकिल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रूप सिंह पुत्र छोटेलाल पाल उम्र 25 साल नि. ग्राम टीला व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र कल्लू परिहार उम्र 23 साल नि.ग्राम श्योपुरा का होना बताया। मोटर साईकिल लटकी हुई दो प्लास्टिक की नीले रंग की कैनो को उतार कर ढक्कन खोल कर चैक किया तो दोनो कैनो में करीब 40-40 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी पाई गई।
दौनो से शराब को ले जाने के संवंध मे वैध लायसैंस मांगा न होना बताये। दोनों कैनो मे भरी हुई कुल 80 लीटर कच्ची शराव कीमत 16 हजार रूपये एवं बिना नम्बर की हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटर सायकिल जिसकी कीमती 80 हजार रूपये को विधिवत जप्त किया एवं आरोपीगण रूप सिंह पुत्र छोटेलाल पाल उम्र 25 साल नि.ग्राम टीला, नरेन्द्र पुत्र कल्लू परिहार उम्र 23 साल नि. ग्राम श्योपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अप.क्र. 306/24 पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर. अभयराज सिंह, आर. अनूप कुमार, आर.संजीव श्रीवास्तव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment