Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 1, 2024

मध्यांचल ग्रामीण बैंक पेंशनर्स समन्वय समिति द्वारा मानवता संस्था को प्रदान की 71 हजार की सहयोग राशि


शिवपुरी-
बरसों से शिवपुरी नगर के मुक्तिधाम पर सेवा की जिम्मेदारी संभाले मानवता संस्था जो कि मृत देह की अंतिम क्रिया की सामग्री बेहद कम दामों पर मुक्तिधाम में उपलब्ध कराती है, उसके भंडार में विगत दिनों आग लगने से हजारों क्विंटल लकड़ी, कांस, कंडे जलकर स्वाहा हो गये थे, जिसकी मदद हेतु शहर की सामाजिक संस्थाओं, व्यक्तियों ने आगे बढ़कर मदद की है। इसी क्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक पेंशनर्स समन्वय समिति इकाई शिवपुरी द्वारा अपने सदस्यों से राशि एकत्र कर 71 हजार की सहयोग राशि मानवता संस्था को एक सादा समारोह में समन्वय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में स्थानीय तिकोनिया पार्क (गांधी पार्क) में प्रदान की। स्मरण रहे कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक पेंंशनर्स समन्वय समिति शिवपुरी पीडि़त, शोषित, जरूरतमंदों के सहायतार्थ क्रियाकलाप, समाज सेवा कार्य करती रहती है।

No comments:

Post a Comment