शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना सुभाषपुरा पुलिस के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई थाना प्रभारी सुभषपुरा उनि कुसुम गोयल द्वारा 50 पेटी अवैध शराब ले जाते हुये एक स्कॉरपियों कार का जप्त किया है।
थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से संपर्क रखते हुये मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम भवेड के पास रेलवे क्रसिंग से आगे पंहुचे, जहां पुलिस को देखकर एक गाडी स्कॉर्पियो चालक अपनी गाडी को भगाकर ले जाने लगा कार्यवाही करते हुए स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 का पीछा किया और मौके से चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, कार की तलाशी ली तो उसमें रखी 50 कार्टून की पेटियो मे रखी 50-50 क्वार्टर कुल क्वार्टर 2500 कुल 450 लीटर कीमती 225000/- दो लाख पच्चीस हजार रुपये व उक्त कार स्कॉर्पियो कीमत दस लाख रुपये कुल जप्त माल की कीमत 1225000/-(बारह लाख पच्चीस हजार रुपये) को जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा एसओ उनि कुसुम गोयल, प्रआर. अभय सिंह, प्रआर.महेशदत्त शर्मा, आर.संजय जाट, आर. पवन कुमार, आर.धर्मेन्द्र शर्मा, आर.रविन्द्र शर्मा, आर.अर्जुन जाट, आर.दामोदर भार्गव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment