शिवपुरी आए गवर्नर विजिट भी कराया और संस्था के कार्यों से अवगत करायाशिवपुरी-गत दिवस लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्त 3233-1 के रीजन 18 की रीजन कॉन्फ्रेंस किशंकु का रंगारंग आयोजन कमला हेरिटेज में सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रांतपाल एमजेएफ ओपी गगगर, स्टार द इवनिंग मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन रोशन सेठ मौजूद रहे जिनके द्वारा लायंस क्लब शिवपुरी साउथ को अपने सेवा कार्याे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 5 अवार्ड प्रदान किए गए।
जानकारी देते हुए लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष कोमल राणा व सचिव सुषमा गोयल ने बताया कि रीजन कॉन्फें्रस के इस भव्य आयोजन में लायन्स क्लब शिवपुरी साऊथ ने अपने शानदार सेवा कार्य का प्रदर्शन उपस्थित सदन के बीच किया और संस्था के श्रेष्ठ कार्यों के चलते 5 अवार्ड प्राप्त हुए। इस भव्य कार्यक्रम के अगले दिन लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ के द्वारा क्लब में गवरर्नर विजिट भी करवाया जिसमें गर्वनर ओ पी गगगर ने अध्यक्षता की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीपल काऊंसिल चेयरपर्सन लायन रोशन सेठ रहे, साथ ही रीजन चेयर पर्सन लायन गोपेन्द्र जैन, जोन चेयरपर्सन मुकेश गोयल उपस्थित रहे। लायन रूचि जैन ने गवर्नर विजिट में हर बार की तरह शानदार एमओसी की और क्लब के कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा प्रान्तपाल श्री गगगर द्वारा की गई, साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ और भी अच्छे कार्यक्रमों को सम्पन्न करते हुए निरंतर आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर संस्था की लायन संगीता पवन जैन, लायन नीलम सुनील भीसनी, लायन सुरेखा महेशवरी, लायन कुमुद दीपक अग्रवाल, लायन सीमा गंगाधर गोयल, लायन शोभा पारस जैन, लायन प्रियंका मयंक भार्गव, लायन रितु ब्रज मोहन गोयल, लायन बबिता विवेक अग्रवाल, लायन सोनाली सौरभ जैन, लायन बीना नरेंद्र जैन, लायन प्रगति पवन जैन, लायन मीना जैन, लायन रूचि जैन, लायन जे पी जैन, लायन जीतेन्द्र सिंह राणा, लायन कुसुम गिर्राज ओझा, लायन लीना हेमंत नागपाल, लायन सुमति निर्मल बंसल, लायन नीरजय जैन, लायन गिरीश जैन, लायन पवन गुप्ता , लायन मुकेश जैन, लायन वर्षा सुनील जैन,लायन स्नेहलता अग्रवाल, लायन निशा गुप्ता, लायन, लायन पवन शर्मा, लायन संजीव जैन आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष लायन कोमल सिंह राणा, सचिव लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन ने सम्मलित रूप से गर्वनर विजिट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने सेवा कार्यों व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से प्रांतपाल व अन्य अतिथियों को प्रभावित किया। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव सुषमा गोयल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment