Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 15, 2024

राजस्थान से स्मैक बेंचने आया तश्कर फिजीकल पुलिस के हत्थे चढ़ा, 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना फिजीकल प्रभारी रजनी चौहान को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि रजक धर्मशाला के पास गौरी कुण्ड रोड़ पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर पैदल पैदल करबला तरफ जा रहा है। 

मुखबिर की सूचना पर से रजक धर्मशाला के पास गौरी कुण्ड रोड़ से आरोपी मुरारी पुत्र रोडूलाल लोधा उम्र 32 साल निवासी कोटडा भगवान तहसील छीपा बडोद जिला वारा राजस्थान के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक पाउडर कीमत करीब 10 लाख रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपी के विरुध अपराध क्रमांक 93/24 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर सत्यवीर सिह, प्रआर केशव तिवारी, आर.विजय मीणा, आर. शकील खाँन, आर. प्रेम सिंह रावत, आर ब्रजदास, आर. जितेन्द्र धाकड, आर. रिन्कू शाक्य, प्रआर चालक सुशील जाट, आर दामोदर सायबर सेल, आर. जलज रावत सायबर सेल आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment