Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 4, 2024

थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अवैध रुप से 315 बोर का कट्टा एक जिंदा राउण्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब माफियाओं की धरपकड हेतु जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. राघवेन्द्र यादव को जरिये मुखबिर की सूचना पर से टीम घटित की गयी टीम में प्रआर. प्रदीप गुर्जर एवं आर. अवधेश शर्मा को तस्दीक हेतु भेजा गया तो गाजीगढ़ तोमर क्रेशर प्लांट के पास रोड़ पर एक व्यक्ति कमर मे बायीं तरफ 315 बोर का कट्टा लिये अपराध घटित करने के आशय से खड़ा है। 

जो सफेद सर्ट एवं काले रंग का पेट पहने है। मुखबिर सूचना से हमराह फोर्स के साथ मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान तोमर क्रेशर प्लांट के पास रोड़ पर ग्राम गाजीगढ़ पहुंचा तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति सोनू बैरागी पुत्र नन्नू बैरागी उम्र 27 साल निवासी ग्राम गाजीगढ़ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को पकड़ा, संदेह होने पर सोनू बैरागी की तलाशी ली गई तो बायीं तरफ कमर में एक लोहे का देशी कट्टा 315 बोर का मिला कट्टे को खोलकर देखा तो कट्टा लोडेड था, कट्टे के चेम्बर में एक जिन्दा राउण्ड 315 बोर का था। आरोपी सोनू बैरागी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. राघवेन्द्र सिंह यादव, प्रआर. प्रदीप गुर्जर, आर. अवधेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है। 

No comments:

Post a Comment