समाजजनों के प्रयासों से 74 जोड़ों के हुए पंजीयनशिवपुरी- प्रजापति समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 अप्रैल के आयोजन को सफल बनाने के लिए गत दिवस प्रजापति समाज की बैठक आयोजन स्थल ग्राम रातौर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने की। बैठक में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष ज्ञानी प्रजापति सहित समस्त समाजजनों के प्रयासों से अब तक 74 जोड़े इस आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीयन करा चुके है और शेष अन्य ऐसे युवक-युवती जो विवाह योग्य है उनसे भी लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि समाज को एकरूपता देने और फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से इस आदर्श सामूहिक विवाह सममेलन को सफल बनाया जा सके।
इसके साथ ही सामाजिक संगठन के रूप समाजजनों को विवाह सम्मेलन सफल बनाने को लेकर बैठक में विभिन्न दायित्व सौंपे गए। इस बैठक में संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, समाज अध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष एड.सुरेश प्रजापति, सदस्यगण नेपाल प्रजापति, हरिचरण प्रजापति, कौशल्या प्रजापति, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति, काशीराम प्रजापति, सचिव ज्ञानी प्रजापति तेंदुआ, पूर्व विवाह सम्मेलन अध्यक्ष दुर्गालाल गल्थुनी, पुरूषोत्तम प्रजापति मोहर्रा, महामंत्री धनीराम प्रजापति अगर्रा, सदस्य हल्के प्रजापति खौरघार, कल्याण प्रजापति लालमाटी, प्रहलाद प्रजापति खोरघार, जवाहरलाल प्रजापति रातौर, विनोद प्रजापति रातौर, नरेश प्रजापित रातौर, पप्पू प्रजापति खोरघार आदि सहित अन्य समाज बन्धु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment