Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 11, 2024

करैरा पुलिस ने दो लोगों से जप्त किए 15 लाख से अधिक रुपए, वैध दस्तावेज न दिखाने के कारण हुई कार्यवाही




शिवपुरी-
लोकसभा चुनाव के चलते विभिन्न थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए है । द्बद्व चेकिंग प्वाइंट से निकलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जाती है । इसी क्रम में करैरा थाना पुलिस ने एक कार से 15 लाख 61 हजार रुपए बरामद किए है। चेकिंग के दौरान दो लोग लाखों रुपए कार में रखकर ले जाते।पकड़े गए। पुलिस ने 15 लाख 61 हजार रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात सिल्लारपुर तिराहा पर पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया था। इसी दौरान एक अर्टिका कार (एमपी33सी5793) से पुलिस ने 15 लाख 61 हजार रुपए बरामद किए थे। कार में दो लोग सवार थे। जिन्होंने अपने।नाम राहुल राय पुत्र बृजेश राय और चंदन साहू पुत्र धनी राम साहू बताया था। दोनों करैरा के रहने वाले है जब पुलिस ने इनसे बैग में रखे रुपयों का हिसाब मांगा तो वे न तो कोई जबाब दे पाए और न ही कोई वैध दस्ताबेज पुलिस को दिखा पाए। इसी कारण से इनके 15 लाख 61 हजार रुपए जप्त कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment