-10वीं में 43.75 फ़ीसदी तो 12वीं में 55.12 फ़ीसदी रहा जिले का रिजल्ट, छात्राएं फिर रही आगे
-प्रदेश में 12वीं में 46 वे तो दसवीं में 51 वे पायदान पर रहा जिला
शिवपुरी- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा फरवरी माह में आयोजित की गई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जब बुधवार को शाम 4 बजे घोषित हुए तो प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की खबर भी साथ आई। जिले के चार होनहारों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। बोर्ड परीक्षा के नतीजों में इस बार जिले का दसवीं का परीक्षा परिणाम 43.75 फ़ीसदी वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.12 फ़ीसदी रहा। इस तरह शिवपुरी जिला दसवीं में 51 में स्थान पर तो 12वीं में 47 वे स्थान पर रहा। शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी की छात्रा रानी यादव ने 12वीं में कृषि संकाय में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया तो शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धौलागढ़ की अनामिका शर्मा ने कला संकाय में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा हाई स्कूल में रंगढ़ रेनबो स्कूल की छात्रा काव्या सोनी ने प्रदेश में 8वां व शासकीय उमावि भौंती की छात्र यीशु साहू ने 9वां स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षा के नतीजों में छात्राओं ने छात्रों को फिर से पीछे छोड़ा -
जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा के नतीजे पिछले साल से भले ही कम रहे हो लेकिन छात्राएं पिछली साल की तरह इस साल भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में छात्रों से अव्वल रहीं। इस बार की दसवीं की परीक्षा का परिणाम 43.75 फ़ीसदी रहा जिसमें 42.09 फ़ीसदी छात्रों की तुलना में 46.02 फी सदी छात्राएं सफल हुई वहीं 12वीं के 55. 12 फ़ीसदी रिजल्ट में 63.99 फीसदी छात्राओं ने 48 92 फ़ीसदी छात्रों को पीछे छोड़ दिया। इस तरह हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा दोनों के नतीजे में पिछली साल की तरह इस साल भी छात्राओं का बोलबाला रहा।
प्रदेश की टॉप 10 सूची में 3 सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने मारी बाजी -
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी जिले के शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जगह बनाई जिसमें जिले से 4 टॉपरों में 3 शासकीय सरकारी स्कूलों की छात्राएं शामिल हैं वही जिले से सिर्फ एक छात्रा ने अशासकीय स्कूल से अध्ययन कर प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह बनाई है। प्रदेश की टॉप 10 सूची में आने वाली यह छात्राएं रानी यादव जिला उत्कृष्ट विद्यालय से अनामिका शर्मा, शास.उमावि धौलागढ़ से अनामिका शर्मा व शासकीय उमावि भौती की ईशु साहू शामिल है जबकि एहसासकीय विद्यालय रनगढ़ रेनबो से सिर्फ काव्या सोनी ने दसवीं में टॉप 10 में स्थान हासिल किया है।
12वीं का 3.37 फीसदी तो दसवीं का 13.69 फीसदी घटा रिजल्ट -
जिले के इस बार के बोर्ड परीक्षा के नतीजों को देखा जाए तो इस बार जिले का 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.12 फ़ीसदी रहा जो कि पिछले साल के 58.49 फ़ीसदी से 3.37 फ़ीसदी कम है। इसी तरह दसवीं के नतीजों में इस बार का रिजल्ट 43.75 फ़ीसदी रहा है जो कि पिछले साल के 57.44 फ़ीसदी रिजल्ट से 13.69 फीसदी कम है। इस तरह जिला इस बार प्रदेश में दसवीं में 51 वे पायदान पर तो 12वीं में 47 वे पायदान पर रहा जबकि पिछले साल प्रदेश के पटल पर 10वीं में शिवपुरी 46वें स्थान पर और 12वीं में दसवें स्थान पर था।
पिछले 5 सालों में ऐसे घटा जिले का रिजल्ट का आंकड़ा -
10 वीं का रिजल्ट
सत्र परीक्षा परिणाम
2019-20 57.60
2020-21 100
2021-22 60.70
2022-23 57.44
2023- 24 43.75
12 वीं का रिजल्ट
सत्र परीक्षा परिणाम
2019-20 78.49
2020-21 100
2021-22 81. 24
2022-23 58.49
2023-24 55 .12
10वीं में बाल शिक्षा निकेतन की अवधि जैन तो कन्या पुरानी शिवपुरी की पिंकी कुशवाह रहीं जिले में टॉप -
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड का कहना है कि इस बार के बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हाई स्कूल में बाल शिक्षा निकेतन की अवधि जैन 484 अंक प्राप्त कर जिले में टॉपर रही वहीं एसएनबी पब्लिक स्कूल की छात्रा दीप्ति रावत व गुरु कृपा स्कूल कालामढ़ बैराड़ के रंजीत प्रजापति ने 482 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि बाल शिक्षा निकेतन की सिद्धि कुशवाह, सेंट जॉन्स करेरा की सृष्टि गुप्ता, राइजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़ की महक पाराशर व मॉडल स्कूल पोहरी के कान्हा शर्मा 480 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 12वीं में गणित संकाय में शासकीय कन्या उमा भी पुरानी शिवपुरी की पिंकी कुशवाहा ने 479 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान तो उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी की काव्या श्रीवास्तव ने बायोलॉजी में 477 अंक हासिल कर द्वितीय, किस्मतराज कंथारिया जिला उत्कृष्ट विद्यालय व शासकीय हाई स्कूल सेंवड़ा के रौनक शर्मा ने गणित में 476 रन हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कला संकाय में मॉडल स्कूल शिवपुरी के राहुल भारती ने 474 अंक से प्रथम, शैलेंद्र सिंह सोलंकी मॉडल खनियाधाना व उमावि धौऊलागढ़ की हिमानी धाकड़ 470 अंकों के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह बाल शिक्षा निकेतन की लक्ष्मी भोला 471 अंकों के साथ वाणिज्य संख्या में अव्वल रही वहीं कृषि संकाय में भारतीय विद्यालय की सलोनी भाटी ने 468 अंक हासिल कर प्रथम व होम साइंस में कन्या उमावि पिछोर की राधा जाटव ने 433 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान बनाया।
इनका कहना है -
प्रशासन की सख्ती की वजह से इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल से कम रहा वही फरवरी में बोर्ड परीक्षा व विधानसभा और लोकसभा चुनाव से भी परीक्षा परिणाम पर असर पड़ा है वही सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों से बेहतर रहा है। आगामी साल में हम ज्यादा फोकस कर बेहतर परिणाम देने का प्रयास करेंगे।
समर सिंह राठौड़,
जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी
No comments:
Post a Comment