Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 26, 2024

प्रजापति समाज के 10वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 74 जोड़ों ने किया नव गृहस्थ जीवन में प्रवेश

समाजजनों ने दिया आर्शीवाद, मेधावी छात्र-छात्राऐं भी हुई पुरूस्कृत







शिवपुरी-
समाज में फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से दक्ष प्रजापति समाज के द्वारा सामाजिक रूप से 10वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम रातौर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यहां 74 नव युगल जोड़ों ने अपना पंजीयन कराकर इस भव्य आयोजन में अपने नव गृहस्थ जीवन की शुरूआत की। जिन्हें आर्शीवाद देने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पृथ्वीराज सिंह जादौन, एवं की अध्यक्षता दक्ष प्रजापति समाज के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति की मौजूदगी में विवाह सम्मेलन अध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति सहित गुना जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति अध्यक्ष, शिवराम प्रजापति जौरा, राधाकृष्ण धाकड़ अध्यक्ष नगर परिषद मोहना, पार्षद बलबीर प्रजापति, जगराम प्रजापति, ग्वालियर से कैलाश प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, लाखन सिंह प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ग्वालियर, रामकुमार-पप्पू धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत रातौर आदि मौजूद रहे जिनका स्वागत प्रजापति समाज के नरेन्द्र प्रजापति, ज्ञानी, जवाहर लाल, जनवेद, सुरेश, दुर्गालाल, प्रहलाद, मांगीलाल, हरिचरण, पुरूषोत्तम, धरमू प्रजापति तानपुर, कल्याण प्रजापति, अमर सिंह प्रजापति आदि के द्वारा माल्यार्पण करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। 

इसके साथ ही कार्यक्रम में समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं का भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही प्रजापति समाज के इस विवाह सम्मेलन में ना केवल शिवपुरी बल्कि मध्यप्रेदश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि प्रदेशों से भी समाज के नव युगल जोड़ों ने भाग लिया और सभी को गृहस्थ सामग्री का उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए विदा किया गया। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रजापति समाज के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने बताया कि दक्ष प्रजापति समाज का यह 10वां सामूहिक विवाह सम्मेलन रहा जिसमें लगातार कई वर्षों से जोड़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, इसके साथ ही समाज में एकरूपता लाने के उद्देश्य से समाजजन बढ़-चढ़कर इस भव्य विवाह सम्मेलन में भाग लेते है, समाज का हरेक व्यक्ति अपना तन-मन-धन प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देता है। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन विवाह सम्मेलन अध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति के द्वारा व्यक्त किया गया जबकि संचालन जवाहर सिंह प्रजापति के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment