शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामीली के लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना पर माननीय न्यायालय एम.के. बर्मा जे एम एफ सी करैरा प्रकरण क्रं.2472/15, थाना करैरा के अप क्रं.314/15 धारा 279,335 भादवि 5/180,3/181 एमव्ही एक्ट के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रोशन पुत्र हरीराम रजक उम्र 40 बर्ष नि. सूखा पुरा सिरसौद को उसके गांव ग्राम सूखापुरा सिरसौद से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी स्थाई वारंटी चालान पेश करने की दिनांक 26.12.2015 से न्यायालय मे अनुपस्थित था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट दिनांक 09.08.2021 को जारी किया गया था। वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि संजय भगत, प्र.आर राजेन्द्र यादव, सउनि सुवोध टोप्पो, आर चन्द्रशेखर मीना, एनआरएस मनमोहन, एनआरएस आनंद यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment