Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 11, 2024

थाना करैरा पुलिस द्वारा बाईक चोरी के अपराध मे 07 बर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी
- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ आ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई / गिरफ्तारी वारन्ट तामीली के लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर माननीय जेएमएफसी न्यायालय करैरा के प्रकरण क्रमांक 1180/12 एवं अपराध क्रमांक 462/12 धारा 379 भादवि के स्थाई वारंटी चिंटू उर्फ रामस्वरूप वंशकार पुत्र कैलाश वंशकार उम्र 32 साल निवासी ग्राम ठुनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी को ग्राम ठुनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सुरेश शर्मा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र. आर. राजेन्द्र यादव, प्रआर दीपक कुमार, आर विकाश भारद्वाज, एनआरएस आनंद यादव, एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment