Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 1, 2024

थाना सुभाषपुरा द्वारा ऑटों से बरामद की 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा, शरा व ऑटो जप्त कर आरोपी किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी द्वारा अवैध रूप से शराब के आवागमन व क्रय विक्रय करने वालों पर धरपकड़ की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये थे, निर्देशो के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपर्क रखते हुये मुखबिर की सूचना पर से कार्यवाही करते हुए आरोपी राघवेन्द्र उर्फ कलुआ रावत पुत्र स्व. बादाम सिंह रावत उम्र 29 साल निवासी ग्राम मुडखेडा जंगल थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी से 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा की कुल कीमती 21000/-रुपये एवं एक हरे पीले रंग का ऑटो क्रं. एमपी 07 आरबी 1280 कीमती करीबन 350000/- (तीन लाख पचास हजार रुपये) कुल कीमती 3,71,000 (तीन लाख इकहत्तर हजार रुपये) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना हाजा पर अपराध कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, प्रआर. अभय सिंह, आर.पवन कुमार, आर.धर्मेन्द्र शर्मा, आर.प्रशांत गुर्जर, आर.अर्जुन जाट, आर. दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही। 


No comments:

Post a Comment