शिवपुरी-केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री एवं गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 तथा 16 मार्च को शिवपुरी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से प्रस्थान कर 15 तथा 16 मार्च को प्रात: 11 बजे स्थानीय पीएस होटल शिवपुरी में आयोजित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित बैठकों में भाग लेंगे।
अपरान्ह 3 बजे शिवपुरी बस स्टैंड के पास स्थित पोहरी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। अपरान्ह 5 बजे पिछोर पहुंचकर छत्रसाल स्टेडियम में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे पिछोर के स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे। शाम 7 बजे खनियाधाना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत शिवपुरी पहुचंकर रात्रि विश्राम उपरांत प्रात: 11 बजे स्थानीय होटल स्टार गोल्ड शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत प्रात: 11.45 बजे कोलारस पहुंचकर स्थानीय होटल न्यू फूलराज कोलारस में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे लुकवासा पहुंचकर वायपास स्थित न्यू अनाज मण्डी होटल देशी ठाट में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 3 बजे बदरवास पहुंचकर एबी रोड स्थित सिल्वर गोल्डन होटल में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment