Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 6, 2024

जरूरतमंद के लिए रक्त उपलब्ध कराने अपने पुत्र के जन्मदिन पर मॉं ने किया रक्तदान




शिवपुरी-
बहुत ही कम लोग होते है जो अपना रक्त देकर जरूरतमंद के लिए रक्त उपलब्ध कराते है लेकिन अपने ही पुत्र के जन्मदिन पर एक मॉं ने रक्तदान कर रक्तदाआताओं को प्रेरित करने का कार्य किया है। यहां आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप के नवीन जिला सह मंत्री संतोष कुशवाह ने अपना जन्मदिन जरूरतमंद के लिए उपलब्ध हो इस दृष्टि से किया लेकिन जब अपने पुत्र के रक्तदान करने की जानकारी उनकी मॉं श्रीमती गौरा कुशवाह को लगी तो वह भी आगे आई और पुत्र संतोष के जन्मदिन पर आगे आकर रक्तदान भी किया और सभी के साथ मिलकर केक काटा।

इस अवसर पर आर्यन्स ब्लड डोनेशन के अन्य साथियों को जानकारी लगी तो वह भी आगे आए और सभी ने मिलकर रक्तदान किया, इस तरह यहां 17 युवाओं ने रक्तदान कर अन्य रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का अनुकरणीय कार्य किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तकोष टीम व आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप के संचालक आदित्य चंदेल, अध्यक्ष योगेश जैन, मीडिया प्रभारी विशाल कश्यप ने आह्वान किया कि इसी तरह सभी लोग अपने जन्मदिन पर अगर रक्तदान के शिविर का आयोजन करे तो जिला चिकित्सालय व मेडीकल कॉलेज सहित जरूरतमंदों के लिए रक्त की समस्या से लड़ा जा सकता है जिससे रक्त की कमी काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस दौरान संतोष कुशवाह के जन्मदिन पर रक्तदान करने वालों में रक्तवीर, रवि, सोनू, मंगल, संतोष, विष्णु, संतोष, आनंद, जगननाथ, नरेंद्र, केशव, मोहन, राकेश, दयाराम, श्रीमती विनीता, दौलत, श्रीमती गोरा कुशवाह, नंदकिशोर कुशवाह शामिल है। इस शिविर के सफल आयोजन में श्रीराम कटारे एवं मामाजी का आभार माना जिनकी मेहनत से इस शिविर का सफल आयोजन हुआ।

No comments:

Post a Comment