Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 12, 2024

केन बेतबा रिवर लिंक परियोजना के शुुभारम्भ पर ग्राम विकास माता टीला जुगीपुरा ने निकाली जागरूकता रैली



शिवपुरी-
म. प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन मे खनियाधाना सेक्टर क्र.03 प्रसफुटन ग्राम नीमखेड़ा पंचायत कुम्हर्रा जिला शिवपुरी में विशेष योजना केन बेतबा रिवर लिंक परियोजना के शुुभारम्भ पर सभी प्रस्फूटन समितियों और नवॉ कुर संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जुगीपुर आदि को जिला समन्यब्यक श्रीमति डॉ.रीना देवी के निर्देशन में कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम नीम खेड़ा बूधना नदी के पास आयोजन किया गया जिसमे सभी ग्रामीण आजीविका मिशन से स्व सहायता समुहों एवं महिला बाल विकास से आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और समाज सेवी संस्था अमर सिंह यादव और प्रसफुटन समिति से इंद्र सिंह यादव जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक देवी शंकर आजीविका मिशन से अंजुल और बी. एस.डब्लू के छात्र छात्राएं अनुभव यादव, अंकित यादव, कु. दर्शना यादव कु. विद्या यादव कु. सोनम यादव ने भाग लिया। 

नवाकुर संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति के अध्यक्ष अमर सिंह यादव ने कार्यक्रम की मुख्य भूमिका के बारे बताया कि यह कार्यक्रम नदी से नदी को जोड़कर पानी के 100 प्रतिशत विकल्प की पूर्ति हेतु देश प्रधानमंत्री की एक अनोखी पहल है इसमें उनको नदियों को जोड़कर 66हजार लोगो पानी पहुंचाना हैं। इस प्रोजेक्ट से कैननदी और वेतबा नदी को जोड़कर म.प्र. के भागो मे से बुंदेलखंड और छत्तीसगढ़, रीबा जिला को पानी पहुंचाया जाएगा और आबादी को पानी पहुंचाकर उन किसानो को जल की पूर्ती हों सकेगी, इससे किसान अपनी वंजर जमीनो को उपजाऊ बनाकर इस प्रोजेक्ट से किसानो को बड़ा लाभ ले सकेंगें। इसके साथ ही जागरूकतर रैली के माध्यम से नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुरा के द्वारा पानी के ऊपर छात्र छात्राओं ने नारे-लगाये जिससे सभी लोगो को और समाजिक जन जागरूकता पैदा हों सके।

No comments:

Post a Comment