Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 11, 2024

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा डिप्रेशन और एंजायटी से मुक्ति को लेकर लगाया योग शिविर


शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डिप्रेशन एवं एंजायटी से मुक्ति को लेकर अध्याय की मैंटर जेसी अनु मित्तल, अध्याय पैट्रन जेसी किरण उप्पल के निर्देशन में अभियान के रूप में योग शिविर का आयोजन मुक्तिधाम मार्ग स्थित शिव योग ध्यान केन्द्र परिसर में लगाया गया।

इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर व सचिव अंकित सक्सैना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई शिवपुरी रायल्स द्वारा रेय्ज विमेंस डे सेलिब्रेशन के अन्तर्गत प्रात: 7:30 बजे डिप्रेशन एवं एंजायटी से मुक्ति को लेकर डांस एवं ध्यान कराया। साथ ही यहां ज़ुंबा इंस्ट्रक्टर जेसी ग्राशा गुप्ता द्वारा डांस और ध्यान योगा इंस्ट्रक्टर भुवन झा द्वारा शिवयोग केंद्र एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शिवपुरी  पर कराया 

जिसमे करीबन 25 पुलिस कर्मचारियों ने सहभागिता की और योग केंद्र के संचालक विजय सेन के द्वारा उपस्थितजनों को डिप्रेशन से मुक्ति व एंजायटी को लेकर जागरूक करते हुए घरेलू नुस्खे बताये गए, जो कि हरेक घर की रसोई में उपलब्ध हैं, साथ ही साथ विजय सेन ने सबको मानसिक तनाव से कैसे बचें और अगर होता है तो योग और ध्यान कर उससे निकल सकते है। इस कार्यक्रम नये अध्याय की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष जेसी एड.अंकुर चतुर्वेदी, जेसी ग्राशा गुप्ता, जेसी शुभासिनी आचार्य एवं अन्य सदस्यों ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में सभी के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव अंकित सक्सैना के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment