Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 20, 2024

लूट के मामले में फिजीलि पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे लूट के तीन आरोपी


51 हजार रूपये नगद सहित लूट में प्रयुक्त ऑटो किया बरामद

शिवपुरी। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। एक लूट के मामले को ट्रेस करते हुए पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपीयो से 51 हजार रूपए की राशि भी बरामद की है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही धर दबौचा है।

जानकारी के अनुसार अनरथ पुत्र कमरलाल आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम डबिया थाना सुरवाया शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि बीते 18 मार्च 2024 को वह अने गांव डबिया थाना सुरवाया से अपने दोस्त प्रताप की मो.सा. क्र. एमपी33-जेडडी-2779 से शिवपुरी कुटीर का पैसा निकालने के लिये स्टेट बैंक की शाखा धर्मवीर की टेक फिजीकल रोड शिवपुरी आये थे, मैने बैंक से तीन बार मे कुल 75,000/ रूपये नगदी निकाले थे जो 500-500 के नोट थे जिसमे से मैने 1000 रूपये खर्च कर लिये थे। जैसे ही हम ठाकुर बाबा मंदिर के पास बाजा घर के आगे पहुँचे समय करीब दोपहर 02.00 बजे का होगा तभी ऑटो चालक ने हमारी मो.सा. मे टक्कर मार दी और उतरकर हमसे मारपीट करने लगे व पेंट की दोनो जेबों से रखे 74,000 रूपये निकालकर लूट कर ले गये। इस पर फिजीकल पुलिस ने धारा 394 ताहि 11,13 एम पी डी पी के एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया था।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान को इन आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। पुलिस टीम व्दारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले गये तथा मुखबिरो से चर्चा की गई तो सामने आया कि यहां तीन लोग आटो से आए थे और यह संदेही भी लग रहे थे। जिस पर से पुलिस ने इन तीनों आरोपीयों को घेराबंदी कर पकड़ा जिसमें आरोपी गोलू उर्फ अशोक पुत्र वनबारी रजक उम्र 26 साल निवासी फोरेस्ट कॉलोनी आईटीआई काँलेज के पास शिवपुरी, गोलू योगी पुत्र संजय योगी उम्र 22 साल निवासी तारकेश्वर कांलोनी शिवपुरी एवं हेमन्त प्रजापति पुत्र बहादुर प्रजापति उम्र 25 साल निवासी लुधावली शिवपुरी शामिल हुए।

इसमें आरोपी गोलू उर्फ अशोक ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथी गोलू योगी व हेमन्त प्रजापति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और उक्त तीनो लोगो से घटना में लूटे गये माल में से 51000 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक ऑटो क्रमांक एमपी 33 जेड बी 4132 कीमती करीब 1 लाख रुपये कुल एक लाख 51000 हजार रुपये का माल मसरुका जप्त कर आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया। जहां माननीय न्यायालय द्धारा उक्त आरोपीयों को जेल भेज दिया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान, बलवीर सिंह कौर, अजय सिंह तोमर, हरीश सोलंकी, जगरूप सिंह चौहान, सत्यवीर सिंह, राजवीर सिंह,विजय सेंगर, विजय मीना, शकील खान, ब्रजदास धाकड़, रामजीलाल, पुष्पेंद्र, जीतेन्द्र धाकड़, अपर्णा द्धिवेदी की सराहनीय भूमिका रही।

1 comment:

  1. शानदार पत्रकारिता का जानदार मंच, राजू भैया आभार।

    ReplyDelete