लिखने वाले ने लिख डाले... आओ हुजूर तुमको ...शिवपुरी- शहर की महल कॉलोनी में निवासरत राजेंद्र जैन होटल राजमाया वालों के निज निवास पर एक संगीतमय कार्यक्रम संगीत निशां का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने एक से एक बढ़कर गीत गाए सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर एवं माल्या अर्पण कर इस प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया जिसमें वरिष्ठ जनों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी, पुराने गानों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसमें संगीता श्रीवास्तव ने लता मंगेशकर की आवाज में लिखने वाले ने लिख डाले गीत बहुत ही सुंदर स्वर में गाया जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहा एवं मुकेश आचार्य ने कितना हसीन चेहरा गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी धर्मेंद्र साहू ने चि_ी आई है वतन से गीत पर सभी की आंखें नम हो गई इस तरह सभी लोगों ने एक से एक बड़कर प्रस्तुतियां दी इस प्रोग्राम में डॉ रश्मि भार्गव जन भागीदारी अध्यक्ष ने भी आओ हुजूर तुमको गाना गाकर सबका दिल जीत लिया एवं गिरीश मिश्रा जी ने शानदार एंकरिंग की इसमें पत्रकार ब्रजेश तोमर, पत्रकार राशिद खान, पत्रकार राजू यादव ग्वाल, पत्रकार मणिकांत शर्मा, पत्रकार आरती जैन एवं प्रियंका मिश्रा, सुकून भाई, बृजेश अग्निहोत्री, धर्मेंद्र साहू, पंकज श्रीवास्तव, डिंपल सिंघल, मुकेश आचार्य एवं राजेंद्र जैन राज माया होटल वाले, त्रिलोकचंद जोशी उपस्थित रहे। अंत में सभी लोगों ने समाजसेवी आरती जैन की इस प्रोग्राम में बहुत सराहना की एवं सभी ने उनका आभार व्यक्त किया अंत में सभी को माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।
लिखने वाले ने लिख डाले... आओ हुजूर तुमको ...शिवपुरी- शहर की महल कॉलोनी में निवासरत राजेंद्र जैन होटल राजमाया वालों के निज निवास पर एक संगीतमय कार्यक्रम संगीत निशां का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने एक से एक बढ़कर गीत गाए सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर एवं माल्या अर्पण कर इस प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया जिसमें वरिष्ठ जनों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी, पुराने गानों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसमें संगीता श्रीवास्तव ने लता मंगेशकर की आवाज में लिखने वाले ने लिख डाले गीत बहुत ही सुंदर स्वर में गाया जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहा एवं मुकेश आचार्य ने कितना हसीन चेहरा गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी धर्मेंद्र साहू ने चि_ी आई है वतन से गीत पर सभी की आंखें नम हो गई इस तरह सभी लोगों ने एक से एक बड़कर प्रस्तुतियां दी इस प्रोग्राम में डॉ रश्मि भार्गव जन भागीदारी अध्यक्ष ने भी आओ हुजूर तुमको गाना गाकर सबका दिल जीत लिया एवं गिरीश मिश्रा जी ने शानदार एंकरिंग की इसमें पत्रकार ब्रजेश तोमर, पत्रकार राशिद खान, पत्रकार राजू यादव ग्वाल, पत्रकार मणिकांत शर्मा, पत्रकार आरती जैन एवं प्रियंका मिश्रा, सुकून भाई, बृजेश अग्निहोत्री, धर्मेंद्र साहू, पंकज श्रीवास्तव, डिंपल सिंघल, मुकेश आचार्य एवं राजेंद्र जैन राज माया होटल वाले, त्रिलोकचंद जोशी उपस्थित रहे। अंत में सभी लोगों ने समाजसेवी आरती जैन की इस प्रोग्राम में बहुत सराहना की एवं सभी ने उनका आभार व्यक्त किया अंत में सभी को माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment