श्याम बाब एकादश रही उपविजेता, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव व महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज हुए शामिलशिवपुरी- बीती 26 फरवरी से शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में सोमवार को खिताबी मुकाबले के साथ दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। कार्यक्रम में फायनल मुकाबले का श्ुाभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव के द्वारा किया गया जिनकी आगवानी टूर्नामेंट के संयोजक लालू शर्मा-किरण शर्मा के द्वारा की गई साथ ही सभी खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने मैच खेल रहे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही फायनल मैच के खिताबी मुकाबले के समापन अवसर पर महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज मौजूद रहे जिन्होंने पूरे समय मैच देखने के बाद विजेता और उपविजेता सहित टूर्नामेंट के सहयोगियों को भगवान श्रीराम सुसज्जित चित्र भेंट कर सम्मानित किया और आर्शीवाद दिया।
श्याम बाबा व द मैंस क्लब के बीच हुआ खिताबी मुकाबला
इस अवसर पर खिताबी मुकाबला श्याम बाबा एकादश और द मैंस क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम बाबा क्लब के देवू के 35 रन व सुकर्ण के 19 रनों की बदौलत 15 ओवर में 113 रन बनाकर लक्ष्य दिया, जबाब में उतरी द मैंस क्लब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में ही इस लक्ष्य प्राप्त कर खिताबी मुकाबला जीत लिया, इसमें शिवा धाकड़ की तेज बल्लेबाजी 20 गेंदों में 58 रन और अर्जुन के 22 रन महत्वपूर्ण रहे।
इस अवसर पर खिताबी मुकाबला श्याम बाबा एकादश और द मैंस क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम बाबा क्लब के देवू के 35 रन व सुकर्ण के 19 रनों की बदौलत 15 ओवर में 113 रन बनाकर लक्ष्य दिया, जबाब में उतरी द मैंस क्लब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में ही इस लक्ष्य प्राप्त कर खिताबी मुकाबला जीत लिया, इसमें शिवा धाकड़ की तेज बल्लेबाजी 20 गेंदों में 58 रन और अर्जुन के 22 रन महत्वपूर्ण रहे।
इन्होनें प्रदान की विजेता-उपविजेता व अन्य पुरूस्कारों के लिए राशि
यहां विजेता टीम द मैंस क्लब को पुरूस्कार की राशि 31 हजार एसपीएस स्कूल के संचालक व समाजसेवी अशोक ठाकुर एवं पूर्व नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के द्वारा प्रदान की गई जबकि उपविजेता टीम श्याम बाबा क्लब को राशि 15 हजार रूपये की राशि ग्राम पंचात भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी के द्वारा प्रदान की गई। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरिज 155 रन व 3 विकेट के लिए शिवा धाकड़ को, फायनल का मैन ऑफ द मैच राहुल जाटव को 3 विकेट के लिए, बेस्ट बल्लेबाज सुरेन्द्र धाकड़ व बेस्ट गेंदबाज अभिषेक प्रजापति को प्रदान किया गया। यहां सभी शील्ड और पुरूस्कार सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा के द्वारा प्रदान किए गए जिनकी इस सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही सहयोगियों में पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की टीम को टी-शर्ट प्रदान करने वाले एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे, 3 छक्के लगाने के लिए पुरूरूकार राशि 1100 रूपये सत्येन्द्र राय के द्वारा, 7 छक्के लगाने पर शिवा व एक-एक छक्का लगाने पर अमन यादव व अर्जुन यादव को पत्रकार आरती जैन के द्वारा 700 रूपये प्रदान किए गए।
यहां विजेता टीम द मैंस क्लब को पुरूस्कार की राशि 31 हजार एसपीएस स्कूल के संचालक व समाजसेवी अशोक ठाकुर एवं पूर्व नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के द्वारा प्रदान की गई जबकि उपविजेता टीम श्याम बाबा क्लब को राशि 15 हजार रूपये की राशि ग्राम पंचात भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी के द्वारा प्रदान की गई। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरिज 155 रन व 3 विकेट के लिए शिवा धाकड़ को, फायनल का मैन ऑफ द मैच राहुल जाटव को 3 विकेट के लिए, बेस्ट बल्लेबाज सुरेन्द्र धाकड़ व बेस्ट गेंदबाज अभिषेक प्रजापति को प्रदान किया गया। यहां सभी शील्ड और पुरूस्कार सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा के द्वारा प्रदान किए गए जिनकी इस सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही सहयोगियों में पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की टीम को टी-शर्ट प्रदान करने वाले एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे, 3 छक्के लगाने के लिए पुरूरूकार राशि 1100 रूपये सत्येन्द्र राय के द्वारा, 7 छक्के लगाने पर शिवा व एक-एक छक्का लगाने पर अमन यादव व अर्जुन यादव को पत्रकार आरती जैन के द्वारा 700 रूपये प्रदान किए गए।
टूर्नामेंट के सहयोगियों को श्रीराम चित्र भेंट कर किया सम्मानित
इसके साथ ही सहयोगीगणों को भी भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर उनकी अनुकरणी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया गया जिसमें सेवाभावी सपना बस ट्रेवल्स संचालक जय सिंह रावत, जैक एन जिन स्कूल के संचालक जाहर सिंह रावत, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र रावत राजा भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पटेल एण्ड संस के डायरेक्टर भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, अनिल ओझा, दुर्गेश शर्मा टोरिया आदि शामिल रहे। सभी मैचों में उत्कृष्ट एम्पायरिंग के लिए खेल विभाग के सुरजीत करोसिया, सोनू शर्मा पण्डा, नरेन्द्र शर्मा सहित टूर्नामेंट में कॉमेन्ट्री खेल विभाग के कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, गिरीश मिश्रा मामा व पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, मणिका शर्मा, मुकेश जैन, रंजीत गुप्ता, राजू यादव ग्वाल, किरण शर्मा, जकी खान, नेपाल बघेल, रिंकू सेन, दुर्गेश गुप्ता सहित स्कोरर राजवीर सिंह व कार्तिक कुशवाह को भी सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर सरपंच भटनावर संजय अवस्थी के द्वारा अन्नकूट का वितरण भी दर्शकों के लिए किया गया। अंत में सभी के प्रति टूर्नामेंट संयोजक लालू शर्मा के द्वारा टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया गया।
इसके साथ ही सहयोगीगणों को भी भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर उनकी अनुकरणी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया गया जिसमें सेवाभावी सपना बस ट्रेवल्स संचालक जय सिंह रावत, जैक एन जिन स्कूल के संचालक जाहर सिंह रावत, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र रावत राजा भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पटेल एण्ड संस के डायरेक्टर भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, अनिल ओझा, दुर्गेश शर्मा टोरिया आदि शामिल रहे। सभी मैचों में उत्कृष्ट एम्पायरिंग के लिए खेल विभाग के सुरजीत करोसिया, सोनू शर्मा पण्डा, नरेन्द्र शर्मा सहित टूर्नामेंट में कॉमेन्ट्री खेल विभाग के कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, गिरीश मिश्रा मामा व पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, मणिका शर्मा, मुकेश जैन, रंजीत गुप्ता, राजू यादव ग्वाल, किरण शर्मा, जकी खान, नेपाल बघेल, रिंकू सेन, दुर्गेश गुप्ता सहित स्कोरर राजवीर सिंह व कार्तिक कुशवाह को भी सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर सरपंच भटनावर संजय अवस्थी के द्वारा अन्नकूट का वितरण भी दर्शकों के लिए किया गया। अंत में सभी के प्रति टूर्नामेंट संयोजक लालू शर्मा के द्वारा टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment