Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 26, 2024

धूमधाम के साथ एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने पुलिस स्टाफ के साथ खेली होली


पिछोर (शिवपुरी)-
पिछोर नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही शहर ब ग्रामीण क्षेत्रों में होली खेलने के बाद दूसरे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा होली मनाई जाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसडीओपी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में सभी पुलिस स्टॉफ द्वारा धूमधाम के साथ होली खेली गई। इस मौके पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपने अनुभाग के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों और अन्य स्टाफ के साथ होली मानते कहा कि पुरातन काल से ही यह परंपरा हमेशा से रही है कि पुलिस सबसे आखिर में होली का त्योहार मनाती है इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि आमजन अच्छे से होली मना सके। शान्ति एवं सदभाव के साथ पिछोर में यह त्यौहार मनाया गया। शर्मा ने अपने स्टाफ को होलिका दहन के इस पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुऐ कहा कि होली जेसे पर्व पर आप लोगों ने ड्यूटी जैसे कार्य को ईमानदारी से निभाया। इस अवसर पर थाना प्रभारी रत्नेश यादव, गीतेश शर्मा, नीतू सिंह, सतीश जयंत, जहान सिंह दीपचंद, देशराज, अरुण, माधव, आनंद, अमित आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment