Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 23, 2024

पारिवारिक विवाद में लायसेंस बंदूक लेकर पहुंचा भतीजा, पुलिस ने धर दबोचा


शिवपुरी-
पारिवारिक विवाद में अपने ही चाचा के साथ कृषि भूमि के बंटवारे व प्लॉट बेचने को लेकर झगड़ा करते हुए घर पर जबरन ताला डालने का काम कर रहे भतीजे और उसके दो साथियों के विरूद्ध थाना करैरा के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और मौके पर ही झगड़ा करने वाले भतीजे व उसके दो साथियो के विरूद्ध कार्यवाही कर 01 लायसेंसी बंदूक ब 40 जिंदा राऊन्ड कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया और प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार फरियादी हरज्ञान सिंह गुर्जर पुत्र पहलवान सिंह गुर्जर उम्र 45 बर्ष नि. ग्राम हाजीनगर हाल शिवम विहार कालोनी टीला रोड करैरा ने उपस्थित थाना आकर बताया कि शनिवार करीवन 12 बजे मैं अपने घर पर था कि मेरे पीछे बाले मकान पर मेरा भतीजा प्रदीप गुर्जर अपने दोस्त अमित परिहार, मिथुन यादव के साथ बंदूक लेकर आये और मकान का गेट ताला तोडने लगे मैने ताला तोडने से मना किया तो तीनों मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गांलिया देने लगे, मैने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने मेरी लातघूंसों से मारपीट की जिससे मेरे सिर मे पीछे, पीठ मे जगह जगह मूंदी चोटें आयी है। इस रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 212/24 धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। 

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी जगदीश मुकाती के निर्देशन में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा के द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रदीप गुर्जर पुत्र धीरज सिंह गुर्जर नि.ग्राम हाजीनगर थाना करैरा हाल मारूति कालौनी दतिया, अमित परिहार पुत्र बीरपाल सिंह नि.ग्राम बीलोनी थाना उदगवां हाल बुन्देला कालौनी दतिया, मिथुन यादव पुत्र राममिलन नि.ग्राम लरायटा थाना चिरुला जिला दतिया, हरज्ञान सिंह गुर्जर पुत्र पहलवान सिंह गुर्जर नि. ग्राम हाजीनगर हाल शिवम विहार कालोनी टीला रोड करैरा, श्याम शर्मा उर्फ बिल्ली पुत्र मोहन शर्मा नि.ग्राम महाराजपुर थाना डबरा देहात हाल नया बाजार तेली की बजरिया ग्वालियर थाना इंदरगंज ग्वालियर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी प्रदीप गुर्जर के कव्जे से एक लायसें सी वंदूक 306 बोर व 40 जिंदा कारतूस व एक चला हुआ कारतूस व बंदूक को जप्त किया गया।

आरोपी प्रदीप गुर्जर को बंदूक के साथ 25 राऊन्ड लेकर चलने की पात्रता थी एवं आचार संहिता लगी होने से वंदूक लेकर घूम रहा था व झगडा मे भी वंदूक लेकर पहुचा था व उसने बंदूक को दतिया थाना मे भी जमा नही की गई थी। आरोपी प्रदीप गुर्जर के विरूद्ध धारा 30 आर्म्स एक्ट का प्रकरण मे इजाफा किया गया व धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment