Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 24, 2024

मारबाड़ी महिला मण्डल ने मनाया फाग उत्सव


शिवपुरी-
शहर के स्थानीय गंगा महारानी मंदिर जल मंदिर रोड़ पर मारबाड़ी महिला मण्डल के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ फाग उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में सभी महिलाओं ने आकर्षक प्रतियोगिताऐं आयेाजित करते हुए फाग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से मारबाड़ी महिला मण्डल की ओर से श्रीमती संगीता खण्डेलवाल, श्रीमती बबली बड़ाया, श्रीमती अशा खण्डेलवाल, श्रीमती मधु खण्डेलवाल, श्रीमती संतोष खण्डेलवाल, श्रीमती मधु कायतबाल, श्रीमती मंजू खण्डेलवाल, श्रीमती नंदा खण्डेलवाल, श्रीमती सपना बड़ाया व सहित अन्य महिलाऐं मौजूद रहीं। जिन्होंने मिलकर फाग उत्सव मनाया और होली के अवसर पर फाग गीत गाए और एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली के त्यौहार की खुशियां मिलकर बांटी। गंगारानी मंदिर में आयेाजित इस कार्यक्रम में अन्य धर्मप्रेमीजन भी शामिल हुए जिन्होंने इस फाग उत्सव में सभी के साथ मिलकर होली का यह पावन त्यौहार मनाया। कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए चाट एवं ठण्डाई का आयोजन रखा गया जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment