बिजली कर्मचारी महासंघ की नवीन कार्यकारिणी निर्वाचित अशोक श्रीधर बने जिलाध्यक्षशिवपुरी-मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव दिनेश प्रताप झसया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ जिला शिवपुरी की कार्यकारिणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर एवं बिजली कर्मचारी महासंघ मध्य क्षेत्र के महामंत्री संदीप त्रिपाठी एवं मध्य क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश नागर द्वारा भगवान विश्वकर्मा एवं दंत्तोपंथ ठ़ेगड़ी का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर महासंघ की शिवपुरी इकाई द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार एवं शॉल श्रीफल भेंटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंच संचालन प्रदेश सचिव दिनेश प्रताप के द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला शिवपुरी की महासंघ कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष का दायित्व अशोक श्रीधर, जिला सचिव सौरभ शर्मा, जिला सह सचिव मुकेश कबीर, कोषाध्यक्ष अनिकेत गौड़ को सर्व सहमति से दिया गया। बिजली विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी व संविदा कर्मचारी एवं नियमित कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों एवं मांग पर चर्चा की गई, जिसमें जिले में भारतीय मजदूर संघ के संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उनकी मांग को शासन तक पहुंचाकर पर पूर्ण करने के लिए अपना संपूर्ण प्रयास करेंगे और शासन से मांग करेंगे कि विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी को सम्मानजनक वेतन और जॉब सिक्योरिटी की सुरक्षा प्रदान की जाए एवं आउटसोर्स कर्मचारी के लिए एक स्थाई नीति बनाकर उनको जॉब सिक्योरिटी प्रदान किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनू शर्मा, कुशल चौधरी, दीपक वर्मा, बृजेश झा, रामकुमार तिवारी, दीपक त्रिपाठी, विजय कोहली, यशपाल, सोमदेव लोधी, राज श्रीवास्तव, आमिर आदि रहे।
No comments:
Post a Comment