Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 14, 2024

बिजली बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने गए विद्युत कर्मचारी से मारपीट, किया कामबंद हडताल, तब हुई एफआईआर


शिवपुरी।
जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में बीते रोज ग्राम रातीकिरार में गांव के ही दबंगों से 4 लाख रूपए की राशि बसूलने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ आरोपीयों ने जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने जब पीडित युवक पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारी एकजुट होकर कामबंद हडताल पर चले गए थे।

जानकारी के अनुसार धारा सिंह पुत्र वनवारी लाल खटीक ने बताया है कि वह बिजली विभाग का कर्मचारी है और वह रातिकिरार गांव में उपभोक्ता पर 4 लाख रूपए का बिजली का बिल बकाया होने के चलते लाईन काटने को लेकर ट्रासंफार्मर पर चढा था। तभी आरोपी दाउराम पुत्र चरण सिंह, गिर्राज रावत पुत्र चरण सिंह आए और उसे जबरन नीचे उतारकर विजली विभाग के कर्मचारी की जमकर मारपीट कर दी। जिसके चलते उसके कपड़े तक फट गए, इस मामले में पीडित कर्मचारी थाने पहुंचे लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई तो मामले की शिकायत को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी एकजुट होकर बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और एकत्रित होकर विरोध स्वरूप काम बंद कर दिया। तब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मौके पर विद्युत विभाग एई और जेई एकजुट होकर सिरसौद थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने इस मामले में जेई आलोक सैन की शिकायत पर आरोपी दाउराम पुत्र चरण सिंह,गिर्राज रावत पुत्र चरण सिंह रावत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment