Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 2, 2024

कोटिया परिवार में चल रहा है सपादलक्ष श्री महामृत्युंजय जाप


शिवपुरी-
शहर के विजयनगर कॉलोनी में पंडित विजय कुमार कटारे जी के सानिध्य में कोटिया परिवार द्वारा दस दिवसीय सपादलक्ष श्री महामृत्युंजय जाप शिवपंचायतन पूजन का आयोजन चल रहा है जिसमें ग्यारह पंडितो द्वारा इस जाप को किया जा रहा है जिसमें रोज शिव पंचायतन पूजन जाप एवं शंकर जी के परिवार की सुंदर मिट्टी की मूर्तियां सुंदर झांकियां बनाकर रोज उनका आचार्य द्वारा रुद्राभिषेक कराया जाता है और शाम को जल या नदी में उनका विसर्जन किया जाता है जिसमें समस्त कॉलोनीवासी एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं रोज भजन कीर्तन भी महिला मंडली द्वारा किया जाता है और सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन भी भक्तों द्वारा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment