Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 3, 2024

पुलिस का आमजन से हुआ जनसंवाद : डीजे की आवाज व रात्रि में बजने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश



शिवपुरी-
शासन के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा आज तहसील करैरा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस और जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, आम जनों ने भाग लिया। एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने जनसंवाद की आवश्यकता व उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आपके पड़ोस में कोई व्यक्ति बीमार है तो 108 नंबर लगाकर उसको उपचार हेतु अस्पताल तक पहुंचाएद्व ऐसे लोगो को सचेत रहने की आवश्यकता है जिनके बच्चे बाहर पढ़ते है, या नौकरी करते है, अक्सर उनके मित्र बनकर घरों पर आते है, परिजनों के साथ अप्रिय घटना घटित कर अपराध करके चले जाते है। अपरिचित व्यक्ति को गेट न खोले, पहले बंद गेट से परिचय ले और कंफर्म करे कि आने वाला व्यक्ति सही है, इस तरह से अपराधो से बचा जा सकता है। हर किराएदार की सूचना थाने में अवश्य दे। किराएदार रखते समय आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि ले व थाने में सूचना देकर ही किराएदार रखे। 

नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि अक्सर लोग घरों को सुना छोड़कर ताला बंद करके बाहर चले जाते है, वापस आने से पहले चोरी हो जाती है, ऐसे लोग पुलिस को सूचना देकर जाए तो हम ऐसे घरों की निगरानी रख सके। स्थानीय लोगो ने डीजे के तेज आवाज, विवाह घरों में रात 10 बजे के बाद शोरगुल की शिकायत की। नगर में लगे सीसी कैमरों पर भी चर्चा की गई, यदि यह कैमरे चालू रहे तो अपराधो पर नियंत्रण बना रहेगा। सब्जी मंडी व आटो, टमटम के अनियंत्रित खड़े रहने पर भी चर्चा की गई। पुलिस ने उक्त बिंदुओं पर कड़ाई से पालन कराने का आश्वासन दिया तथा थाना प्रभारी ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर बीट प्रभारी सहित थाना प्रभारी के नंबर भी लिखवाए जायेंगे तथा मैरिज गार्डन पर भी सूचना पटल पर भी डीजे सहित अन्य नियमो की सूचना लिखवाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment