वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की बैठक संपन्न, भोपाल में बन रहे वैश्य भवन के लिए सहयोग स्वरूप भेजी जाएगी राशि
शिवपुरी। शिवपुरी में वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा सक्रियता बढ़ाने व आगामी कार्यक्रमों के लिए कार्य योजना एवं संगठनात्मक रणनीति बनाने को लेकर वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल में बन रहे वैश्य भवन के लिए सहयोग राशि प्रदान करने हेतु घोषणाऐं भी की गई और एकत्रित राशि को भवन निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौर व संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे की मौजूदगी में आयोजित हुई इस बैठक में महिला इकाई द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों के बीच हाउजी गेम, तंबोला, एवं कंपटीशन गेम खिलाए गए एवं पुरस्कार वितरित किए गए। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन किया गया एवं बसंत उत्सव मनाते हुए मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं सुंदर भजनों का गायन किया गया। भोपाल में बन रहे पांच मंजिला वैश्य भवन के निर्माण के लिए महिला इकाई शिवपुरी की तरफ से श्रीमती शीला मित्तल ने दस हजार रुपये एवं सभी सदस्यों ने अपनी अपनी सहयोग राशि भेजने की घोषणा की। जिसके लिए श्रीमती शीला मित्तल का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य इकाई से प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जिला अध्यक्ष शिवपुरी सिंघई अजीत जैन, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, जिला महामंत्री कमलेश बंसल, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, अनिता बंसल, इंदिरा सराफ, रितु मंगल, रुचि मंगल, मंजू बंसल, रानी गुप्ता, माधुरी गोयल, सुमन कोठारी, शिखा बंसल, साधना गुप्ता, राधा बंसल, ज्योति सिंघल आदि महिला सदस्यगण मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment