शिवपुरी- नारी शक्ति और नारी उत्थान को लेकर वूमेन्स डे के उपलक्ष्य में जेसीआई गाईडलाईन्स के तहत समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन शिव योग ध्यान केन्द्र मुक्तिधाम मार्ग पर किया गया। यहां यह शिविर अध्याय की मैंटर जेसी अनु मित्तल, अध्याय की पैट्रन जेसी किरण उप्पल, योगा इंस्ट्रक्टर जेसी शुभासिनी आचार्य एवं डॉक्टर सुषमा पांडे की मौजूदगी में संस्था अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर एवं जेसी सचिव अंकित सक्सैना के द्वारा लगाया गया। जिसमें योग की विभिन्न ध्यान-साधनों को बताया गया।जेसीआई शिवपुरी रायल्स संस्था अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर व सचिव अंकित सक्सैना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जेसी गाईडलाईन्स के तहत वूमेंस डे सेलिब्रेशन का आरंभ किया गया है, जिसके तहत सेलिब्रेशन पूरे मार्च चलेगा। इस सेलिब्रेशन में कई सारे प्रोग्राम्स किए जाएँगे जिसमे कई सारे जागरूकता प्रोग्राम्स, स्वास्थ संबंधी एवं उनके स्किल्स से जुड़े कार्य किए जाएँगे। यह सारे कार्य जेसीआई इंडिया गाइडलाइन्स के चलते किए जा रहे है, जिसमें स्वास्थ को बढ़ावा देते हुए, डे फिट इंडिया, गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग प्रात: 7:30 बजे योग एवं ध्यान कराया।
यहां योगा इंस्ट्रक्टर जेसी सुभासिनी आचार्य द्वारा योग केंद्र एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शिवपुरी, पर योग कराया गय, जिसमे करीबन 20 महिलाओं ने सहभागिता ली और योग केंद्र के संचालक विजय सेन से योग एवं ध्यान के लाभ भी जाने व योग के उपरांत सभी ने ऑर्गेनिक खिचड़ी का भी लुत्फ उठाया। इसके साथ ही यहां अन्य संस्थाओं ने भी सहभागिता की। योग में इस नये अध्याय की अध्यक्ष, सचिव सहित कोषाध्यक्ष जेसी एड.अंकुर चतुर्वेदी, मीणा दुबे, पल्लवी शर्मा, जेसी एड.ऐरिश खान, जेसी एड.श्रेय शर्मा, जेसी पीयूष पाराशर एवं अन्य सदस्यों ने शामिल होकर योग शिविर को सफल बनाया। अंत में संस्था सचिव अंकित सक्सैना के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment