शिवपुरी/खनियाधाना। पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक खनियाधाना के प्रधानाध्यापक श्याम लाल जी जाटव सेवानिवृत्त हो गए हैं। विद्यालय में उनका सेवानिवृत्ति कार्यक्रम विगत दिवस संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी, बीआरसी संजय भदोरिया,शिक्षक सुरेश देव पांडे,शिक्षक मनोज जैन,बीएसी विकास भार्गव,दिनेश अहिरवार,पूरन सिंह उत्तम सोनी,एस एन रसगया,अरविंद वर्मा, संवादमित्र राजेश देव पांडे,विद्यालय की शिक्षिका भारती शर्मा, मधुबाला शर्मा,किरण सरगैया,सुश्री राजुल जैन प्रकाश जाटव, मलखान जाटव, मनोज कोली, ऋषभ जैन, विनोद सेन, जयप्रकाश गुप्ता, श्याम लाचाकर ,परवेज खान आदि सहित श्याम लाल के परिवार जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षक श्री पांडे ने विदाई गीत गाकर भावुक कर दिया, साथ ही राजेश देव भारती शर्मा, मधुबाला, राजुल जैन आदि ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्याम लाल के व्यक्तित्व कृतित्व एवं व्यवहार पर अपने अनुभव साझा किए। श्याम लाल चुनाव,परीक्षा,नवाचार और मास्टर ट्रेनर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते रहे हैं। अभी हाल ही में उनके द्वारा पीएम श्री में बनवाई गई ट्रेन की आकृति को समाचार पत्रों द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खबरों में जगह दी गई। श्याम लाल ने बताया सेवानिवृत्ति उपरांत स्वेच्छा से खनियाधाना के विद्यालयों को नवाचार हेतु अपने अनुभव का लाभ देते रहेंगे। दूर-दूर से लोग पेंटर आनंद झा की पेंटिंग रेलगाड़ी की सेल्फी लेने के लिए आते हैं। छात्रों को भी ऐसे वातावरण में बहुत ही आनंद आ रहा है। सभी उपस्थित साथियों ने उन्हें सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment