आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
शिवपुरी-इसी क्रम में नवागत थाना प्रभारी रोहित दुबे के द्वारा यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा के साथ मिलकर स्थानीय थाना कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के माध्यम से उपस्थित जनों से आह्नन किया गया कि थाना कोतवाली क्षेत्र परिसर ें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना दी जावे साथ ही प्रेम और सद्भाव के साथ रंगों का त्यौहार होली का पर्व मनाऐं, इन दिनों रमजान का पवित्र माह भी चल रहा है इसलिए मुस्लिम भाई भी अपने धर्म के अनुरूप पवित्र रमजान का पर्व मनाऐं साथ ही किसी भी प्रकर की कोई भी पुलिस सहायता चाहिए तो तत्काल थाना कोतवाली व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही नवागत यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने भी उपस्थितजनों के बीच कहा कि किसी भी रूप में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, होली और रमान के इस पवित्र माह में सभी मिलकर त्यौहार को मनाऐं ताकि आपसे प्रेम व भाईचार की पवित्र मिसाल यह शिवपुरी नगर बना रहे।
No comments:
Post a Comment