युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि रविन्द्र भाटी, युवाओं से सशक्त संगठन निर्माण का किया आह्वानशिवपुरी- गुर्जर समाज के आदर्श प्रेणता भगवान श्रीदेवनारायण जी की 1112वीं जयंती कार्यक्रम का मुख्य आयोजिन करैरा स्थित रामराजा गार्डन परिसर में श्रीदेवनारायण सेवा समिति करैरा के तत्वाधन में युवा मिलन समारोह के रूप में किया गया जिसमें गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर के आह्वान पर गुर्जर युवा संविधान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी मुख्य रूप से अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी का गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा बड़ी माला के साथ स्वागत किया गया और श्री भाटी ने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वह एक सशक्त संगठित संगठन का निर्माण करें जिसमें युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए समाज की ऐसी विभूतियां जो शिक्षा, खेल, चिकित्सा, इंजीनियर, राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर रही है उन्हें शामिल करते हुए सशक्त गुर्जर समाज का निर्माण करें, इसमें गुर्जर युवा संविधान संगठन आप के लिए हर समय हर रूप में सहयोग के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नरेंद्र गुर्जर दिल्ली, विशेष अतिथि छत्रपाल गुर्जर की शिवपुरी, श्री ऐेंदल, मांबई जी जिला पंचायत सदस्य मुरैना, निहाल सिंह गुर्जर ग्वालियर, भूपेंद्र सिंह काराना मेहगांव, भूपेंद्र सरपंच लहार, प्रद्युम्न गुर्जर जालौन, लव कुश गुर्जर दतिया, पिंकी गुर्जर ग्वालियर, सिरनाम सिंह गुर्जर बैसला, करैरा से रामेश्वर गुर्जर सरपंच साहब, दिनेश कंसानाद्व ऋषिकेश गुर्जर, मुरैना से वीरेंद्र गुर्जर, हजीनगर से रामेश्वर गुर्जर, उदल गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, कौशलेंद्र गुर्जर, राहुल गुर्जर, गजेंद्र गुर्जर, रामबरन गुर्जर, राजेन्द्र फौजी नरवर पुष्पेंद्र गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, रामेंद्र गुर्जर, राम मोहन गुर्जर, दीपू गुर्जर, शिवम गुर्जर युवा नेता, भानु गुर्जर सरपंच, राजा गुर्जर, चंद्रभान गुर्जर, रघु गुर्जर एवं समस्त सैकड़ो की तादाद में गुर्जर समाज की युवा एकत्रित हुए। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर बैसला करैरा के द्वारा किया गया। अंत में सफल आयोजन व उपस्थितजनों के कार्यक्रम संयोजक प्रति हरि सिंह गुर्जर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment