टीकमगढ़ ने श्योपुर को 6-0 से और शिवपुरी ने मंदसौर को 2-0 से हराकर फायनल में किया प्रवेशशिवपुरी-शहर के पोको पोलो ग्राउण्ड पर 10 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें टीकमगढ़, मंदसौर, ग्वालियर, गुना, श्योपुर, देवास, खरगोन, डीएसवायडब्ल्यू, होशंगाबाद की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के 2 सेमीफाइनल खेले गये। जिसमें पहला मैच टीकमगढ विरूद्ध श्योपुर के बीच खेला गया। टीकमगढ़ ने 6-0 से श्योपुर को हराकर फारखल में अपना स्थान प्राप्त किया। वही दूसरा मैच सेमीफायनल मैच शिवपुरी विरूद्ध मंदसौर के बीच खेला गया जिसमे शिवपुरी ने मंदसौर 2-0 से हराकर कारनल में प्रवेश किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शिवपुरी श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत व जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर व जेसीआई पैटर्न अनु मिल्लल, हर्ष रघुवंशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के सरंक्षक राहुल नसरिया, देवेन्द्र बाथम, कुं.मणिका शर्मा, मैच का संचालन व कर्मेन्द्री खेल विभाग के कोर्डिनेटर कमल सिंह बाथम, गिरीश मिश्रा (मामा) ने की। एम्पायरिग शीतल माहौर ग्वालियर से विक्रय रघुवंशी ग्वालियर ने भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान को छत्रपति साहू जी महाराज, हॉकी क्लब के, लवकुश शर्मा, नरेन्द्र, ईशांक, राहुल फाईटर, अविन, राहुल, करन, जुनैद, प्रभांशु, आर्यन प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।
No comments:
Post a Comment