शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एंव फरार आरोपियो स्थाई बारंटियो के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा शिवनारायण मुकाती एसडीओपी अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी थाना नरवर सयुक्त रूप से टीम बनाकर भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति शा.प्रा.वि. सुल्तानपुर के पास कोई बारदात की नियत से मोटर साईकिल कमर मे कट्टा खुर्से हुए खड़ा है,
मुखविर की सूचना फोर्स की मदद से सोनू उर्फ सतेन्द्र सिहं सिकरवार पुत्र अरविन्द सिहं सिकरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम आयला थाना खैरागढ जिला आगरा उ.प्र. को पकड़ा और आरोपी की तलाशी ली गयी तो बायी तरफ कमरे मे एक कट्टा 315 बोर का एवं एक जिन्दा राऊन्ड व एक मिस राऊड 315 बोर का एक मोवाईल 500 रूपये नगद मिले उक्त व्यक्ति से कट्टा रखने का लायसेस मांगा तो नही मिला। आरोपी को मौके पर पंचानो के समक्ष विधिवत् गिरप्तार कर मशरूका का जप्ती पंचनामा तैयार कर वापसी पर अप.क्र. 60/2024 धारा 25/27 आर्म्स का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरी. केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि परमाल सिंह, प्र.आर. विपिन यादव, आर. संतोष कुमार, सचिन यादव, परमाल सिहं, शैलेन्द्र सिहं, धर्मेन्द्र सिहं, सायल खान, हुकुम सिंह, महिला आर. कीर्ती मोर्य, राजकुमार माझी, राजवहादुर चोकोटिया की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment