शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक ब्यक्ति नीले एवं पीले रंग की टी शर्ट पहने हुए जुझाई रोड बन विभाग की नर्सरी के पास देशी कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडा है।
थाना करैरा प्रभारी सुरेश शर्मा के निर्देशन में पुलिस फोर्स मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने जुझाई रोड बन विभाग की नर्सरी के पास पर पहुचें तो मुखविर के बताये हुलिया के अनुसार एक ब्यक्ति खडा मिला, जो देवेन्द्र पुत्र भगवती जाटव उम्र 19 बर्ष नि.ग्राम राजगढ थाना अमोला मिला, उसकी तलाशी ली तो उसके बायी तरफ कमर में एक 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा खुरसे मिला उक्त कट्टे को खोल कर चैक किया तो चैंबर में एक जिंदा कारतूस लगा हुआ मिला एवं दाहिने तरफ की पेन्ट की जैब में एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस रखे हुए मिला। आरोपी देवेन्द्र जाटव के कब्जे से कट्टा व कारतूस जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी देवेन्द्र जाटव के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप.क्र.109/24 पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, आर सोनू यादव, आर राधेश्याम जादौन, एनआरएस ऊदल सिह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment