Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 19, 2024

आठवी बार स्वर्गीय बल्लभदास गोयल स्मृति कवि सम्मेलन व पुस्तक विमोचन 22 को


शिवपुरी-
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा आठवी वर्ष स्वर्गीय बल्लभ दास जी गोयल स्मृति कवि सम्मेलन व शिवपुरी के गौरव साहित्यकारों के मार्गदर्शक श्री लखनलाल जी खरे की पुस्तक राजकवि बिहारी भट्ट और उनका सृजन का विधिवत विमोचन 22 मार्च को साँय 7 बजे से होटल मातोश्री में किया जायेगा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से अखिल भारतीय साहित्य परिषद की परम्परा होली पर कवि सम्मेलन की चली आ रही है उसे निरंतर जारी रखते हुए इस वर्ष उक्त कवि सम्मेलन होटल मातोश्री में रखा गया है,जिसमे अखिल भारतीय कवि आकर कविता पाठ करेंगे,साथ ही स्थानीय कवि भी उसमें प्रतिवर्ष की भांति सहभागिता करेंगे।

इसी अवसर पर शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार,पूर्व प्राचार्य करेरा व कोलारस महाविद्यालय के लखनलाल खरे की पुस्तक राजकवि बिहारी भट्ट और उनका सृजन का विधिवत विमोचन व सम्मान भी किया जायेगा। लखनलाल खरे शिवपुरी के गौरव है,उनकी निष्ठा और समर्पण से सभी नवोदित कवि लेखक सीख प्राप्त करे,कुछ बेहतर कर पाए,साहित्य को कुछ नया दे पाए इसी अभिलाषा के साथ शिवपुरी जिले के समस्त साहित्यकार अपने वरिष्ठ साथी का सम्मान भी करेंगे।  

इस अवसर पर उपस्थिति का आग्रह पुरुषोत्तम गौतम,हरिश्चन्द्र भार्गव, प्रमोद भार्गव,आलोक इन्दोरिया, महेंद्र अग्रवाल, दिनेश वशिस्ठ, आशुतोष शर्मा,अशोक मोहिते,सतीश श्रीवास्तव करेरा,राजकुमार श्रीवास्तव कोलारस,संजय श्रीवास्तव कोलारस,मुकेश शर्मा,अमित चतुर्वेदी,घनश्याम शर्मा बदरवास,सतीश दीक्षित किंकर बेराड,सौरभ तिवारी,शुभाष पाठक जिया,प्रतीक चौहान,घनश्याम योगी,प्रमोद भारती करेरा,परवीन महमूद पिछोर,सत्यम पांडेय खनियाधाना,मुकेश अनुरागी,आशीष पटेरिया,राजकुमार चौहान,रामकृष्ण मौर्य, इशरत ग्वालियरी,मुवीन खान,याकूब साबिर,सलीम बादल,सत्तार शिवपुरी, यूसुफ कुरैशी, जाहिद खान,अखलाख खान,अंजली गुप्ता,उर्वशी गौतम,चंदर मेहता,जयपाल जाट,ब्रजेश तोमर,अवधेश सक्सेना,रमन शर्मा,ब्रजेश अग्निहोत्री,त्रिलोचन जोशी,राकेश सिंह,संजय शाक्य,शरद गोस्वामी,दीपक शर्मा पोहरी,लक्ष्मणलाल जैन पोहरी,अजय जैन अविराम,विकास शुक्ल प्रचंड,अनुप्रिया तंवर,श्याम शर्मा बदरवास आदि ने किया है।

No comments:

Post a Comment