Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 16, 2024

शिवपुरी वालों का विशाल भंडारा 22 एवं 23 मार्च को गोवर्धन में, तैयारियां जारी


कृष्ण विग्रह दर्शन, छप्पन भोग, महाप्रसाद, रासलीला, कन्या पूजन में भारी संख्या में शामिल होंगे नगरवासी

शिवपुरी- राधा रानी सेवा समिति के सेवाभावी भक्तगणों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गोवर्धन धाम में फाग महोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 22 एवं 23 मार्च को आठवां विशाल भंडारा की तैयारीयो को लेकर विभिन्न बैठकों का आयोजन कर भव्य तैयारियों में लगातार भक्तिभाव से लगे हुए हैं। आयोजित होने वाले इस विशाल भंडारे में श्रीगोवर्धन जी का महा अभिषेक, कृष्ण विग्रह दर्शन, छप्पन भोग, कन्या पूजन, रासलीला एवं लगातार प्रति घंटे विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की महाप्रसादी का वितरण निरंतर किया जाएगा। 

जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस भंडारे में समिति सदस्यों द्वारा सतत जनसंपर्क कर श्रद्धालुओं को परिवारजनों सहित श्री गोवर्धन जी मथुरा लाने ले जाने की एवं ठहराने की तैयारीयों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजित होने वाले इस अखंड भंडारे हेतु राशन सामग्री के वाहन 20 मार्च को मां राज राजेश्वरी मंदिर से श्री गोवर्धन जी के लिए रवाना किए जाएंगे, समिति सदस्यों द्वारा सभी सहयोगियों दानदाताओं एवं नगर निवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में श्रीगोवर्धन धाम पहुंचकर भंडारा वितरण में सहयोग कर धर्म लाभ प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment