Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 8, 2024

फिट इंडिया क्वीज 2023 : शिवपुरी पब्लिक स्कूल के दिव्यांश गाला और सार्थक शर्मा ने फिर बाजी मारी


शिवपुरी-
शहर के फतेहपुर में संचालित शिवपुरी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गाला के होनहार पुत्र दिव्यांश गाला व साथी सार्थक शर्मा के द्वारा एक बार फिर से फिट इंडिया क्वीज 2023 में भाग लेेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और क्रमशं: 13वीं व 25वीं रैंक हासिल कर अपने विद्यालय व अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया।

यहां बताना होगा कि फिट इंडिया क्वीज 2023 में जिला स्तरीय परिणाम में एक  बार फिर शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांश गाला और सार्थक शर्मा ने 13वी और 25वी रैंक पूरे मध्यप्रदेश में प्राप्त की। इसके पूर्व भी विगत वर्ष शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांश गाला और अनिरुद्ध यादव पूरे इंडिया में पांचवे स्थान में भारत सरकार द्वारा आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में अपनी ख्याति प्राप्त कर चुके है, दोनो छात्र दियांश गाला और सार्थक शर्मा को स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति कीर्ति गाला ने  बधाईयां देते हुए स्टेट राउंड की तैयारी के शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment