Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 6, 2024

पुलिस थाना रन्नौद द्वारा मार्शल कार मे 20 पेटी देशी शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि मे गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मघना तरफ से एक सिल्वर कलर की मार्शल है जिसमें शराब की पेटियाँ भरी है जो रन्नौद तरफ को आ रही है। 

मुखविर सूचना पर मथना घाटी पर चेकिंग लगाई गई करीब दस मिनट बाद मघना तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखा जिसे रोका तो चालक के बगल मे बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया मार्शल के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामबाबू पुत्र ग्यारसी परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम बघारी थाना मायापुर का होना बताया मार्शल को चेक किया तो 20 पेटी देशी मदिरा मसाला की कुल शीलबंद 1,000 क्वाटर ( 180 लीटर) कीमती 90,000 रूपये की मिली आरोपी से शराब रखने के संबंध में लायसैन्स चाहा गया तो उसके पास कोई लायसेन्स नही मिला अवैध शराब होने से 20 पेटी देशी मदिरा मसाला एवं मार्शल क्र. क्रछ्व200610 को जप्त किया जाकर आरोपी रामबाबू • परिहार को गिरफ्तार किया गया है। 

भागे हुये आरोपी गोपाल लोधी की तलाश की जा रही है। आरोपी रामबाबू परिहार व गोपाल लोधी के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 42 / 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, सउनि संदीप कुजूर, प्रआर विजय कटारे, प्रआर अख्तर खान, आर. मंजीत मलिक, आर. दीपक सिंह तोमर, आर. राजवीर, आर. वकील, आर. महेश पटेलिया, आर. गौरीश आर. चा. रनवीर सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment