Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 30, 2024

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में 2 अप्रैल को आयोजित होगा ब्राहम्ण समाज का होली मिलन समारोह


शिवपुरी-
ब्राहम्ण समाज शिवपुरी द्वारा आगामी 2 अप्रैल को होटल स्टार गोल्ड शिवपुरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीाय मंत्री ज्योमतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जिले भर से ब्राहम्ण 2 समाज को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम हेतु ब्राहम्णो समाज शिवपुरी द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं, इसके लिए वार्ड वार मीटिंग कर समाज बंधुओं को होली मिलन समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। होली मिलन कार्यक्रम 2 अप्रैल 2024 को रात्रि 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत सहभोज का भी आयोजन रखा है।

अखिल भारतीय ब्राहम़्ण समाज सनातन के जिलाध्य क्ष पं. पुरूषोत्तोकांत शर्मा ने बताया कि होली उत्सा।ह और उमंग का पर्व है इसे हम घर घर तो रंगों के साथ मनाते हैं, समाज के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन करके समाज बंधुओं को एक दूसरे से जुडने का मौका मिलता है तथा सभी होली मिलन समारोह में आपसी गिले शिकवे भूलकर एक साथ नजर जाते हैं, इसी उददेश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन 2 अप्रैल को किया जा रहा है जिसमें केन्द्री य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में ब्राहम़्ण समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। 

अपील करने वालों में अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा सनातन के जिलाध्यरक्ष पं. पुरूषोत्तीकांत शर्मा, रामप्रकाश शर्मा करसेना, राजेन्द्रि दुबे खजूरी, अरूण भार्गव, राजेन्द्रि पाण्डेिय, महेन्द्र  शर्मा, कै. चंद्रप्रकाश शर्मा, सतीश सडैया, नरहरि प्रसाद अवस्थीं, हरगोविन्दु शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, महेश शर्मा, नलिन अवस्थी , डॉ. सी.पी. उपाध्या,य, कैलाश नारायण भार्गव, सुरेश कुमार भार्गव, विशम्बर दयाल शर्मा, ओमप्रकाश समाधिया, हरवंश त्रिवेदी, देवेन्द्र टेडिया, कुंज बिहारी पाराशर,  कैलाश नारायण मुदगल, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्रे पाठक, रामसेवक गौड, संतोष शर्मा आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment