Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 30, 2024

क्षत्रिय समाज के विवाह समारोह हेतु बैठक आयोजित कर सौपे गए दायित्व, विवाह समारोह 18 अप्रैल को


शिवपुरी-
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दशवा विवाह समारोह पुलिस मैरिज गार्डन पोहरी चौराहा में 18 अप्रैल होगा, जिसकी व्यबस्थाओ के सफल संचालन हेतु महासभा की वैठक का आयोजन पुलिस लाइन मन्दिर पर किया गया.जिसमे विभिन्न व्यवस्थाओं के पर्वेक्षण का दायित्व सौपा गया। 

मंच संचालन के पी सिंह, अंगद सिंह विवाह सुचारु संचालन हेतु रामऔतार सिंह सिकरवार, बृजेश भोला, पानी कुलदीप सिंह तोमर, लोकेन्द्र परमार विवाह टेन्ट, लाइट अजीत सिंह तोमर, रविंन्द्र परमार, रविंन्द्र तोमर, भोजन काउंटर पर्वेक्षण शिवप्रताप सिंह कुशवाह, रामपाल सिंह सिसोदिया, करण सिंह गौर बाजा,घोड़ी धर्मेंद्र सिंह वैश, सुबह विदाई नाश्ता भजन सिंह, रविन्द्र सिंह सेंगर, आतिशबाजी अभिषेक रघुवंशी, स्वागत काउंटर आर पी एस कुशवाह, पम्मी तोमर एवं आगन्तुक अतिथियों का स्वागत का दायित्व सतेन्द्र सिंह सेंगर, मेहताब सिंह तोमर, चतुर सिंह सेंगर को सौपा गया। 

मीटिंग में सर्वसम्मति से दहेज मुक्त शादियां कराने हेतु प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया, साथ ही समाज को नशा मुक्त कराने हेतु संकल्प लिया गया। भविष्य में सामूहिक विवाहो को व्यापक बनाने हेतु सघन सम्पर्क एवं प्रचार प्रसार करने हेतु निर्णय लिया गया। समस्त समाज से विवाह समारोह में सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी की अपील की गयी। बैठक में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के सम्माननीय जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment