शिवपुरी- सामाजिक संगठन के रूप में प्रतिमाह आयोजित होने वाल सकल ग्वाल समाज की मासिक बैठक का आयोजन आगामी 17 मार्च रविवार को स्थानीय ठकुरपुरा स्थित ग्वाल धर्मशाला परिसर में दोप.3 बजे से किया जा रहा है। आयोजित बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सकल ग्वाल समाज अध्यक्ष राजू ग्वाल ने बताया कि समाज विकास और सामाजिक उत्थान में समाजजनों के योगदान के लिए प्रतिमाह मासिक बैठकों का आयोजन किया जाता है ताकि हरेक समाज बन्धु समाज के विकास में योगदान देने के लिए अपने विचार और कार्यो को समाजजनों के बीच रख सके।
इसी दृष्टि से ग्वाल समाज की विभिन्न छाविनयों में हुए व होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाती है। मप्र सोसायटी से पंजीकृत सकल ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा समाज को संगठित करने के उद्देश्य से आगामी 17 मार्च को दोप.3 बजे से ठकुरपुरा में सकल ग्वाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें घोसीपुरा, ठकुरपुरा और लुधावली छावनी के समस्त ग्वाल बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने का आह्वान किया गया है। समाजजनों के विचार और उनके कार्यों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment