शिवपुरी-बीती 24-25 मार्च की मध्य रात्रि मे थाना सिरसौद के ग्राम बीलारा की 15 वर्षीय नाबालिक द्वारा अपने घर की छत पर आरोपी शिशुपाल शाक्य द्वारा बुरी नियत से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सिरसौद पर अपराध कमांक 47/24 धारा 354,506 भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया था।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये थे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी महोदय पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शिशुपाल शाक्य को ग्राम बीलारा बस स्टेण्ड से विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी बीलारा बस स्टेण्ड से कही भाग जाने के लिये खडा था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. सन्तोष सिंह बैश, प्रआर. सोनू रजक, आरक्षक आशीष प्रताप, अजीत सिंह, संजीव शर्मा, विक्रम सिंह बाथम, चालक राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
शिवपुरी-बीती 24-25 मार्च की मध्य रात्रि मे थाना सिरसौद के ग्राम बीलारा की 15 वर्षीय नाबालिक द्वारा अपने घर की छत पर आरोपी शिशुपाल शाक्य द्वारा बुरी नियत से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सिरसौद पर अपराध कमांक 47/24 धारा 354,506 भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया था।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये थे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी महोदय पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शिशुपाल शाक्य को ग्राम बीलारा बस स्टेण्ड से विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी बीलारा बस स्टेण्ड से कही भाग जाने के लिये खडा था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. सन्तोष सिंह बैश, प्रआर. सोनू रजक, आरक्षक आशीष प्रताप, अजीत सिंह, संजीव शर्मा, विक्रम सिंह बाथम, चालक राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment