करैरा में होटल-ढाबों पर किया गया औचक निरीक्षण, बनाया एक प्रकरण, दिए आवश्यक निर्देशशिवपुरी- आबकारी विभाग के द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान करने वालों के खिलाफ विभाग सक्रिय हो गया और इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त करैरा विनीत शर्मा के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों के खिलाफ प्रकरण बनाने की कार्यवाही की गई है साथ ही होटल-ढाबों पर अवैध रूप से मदिरा का भण्डारण और परिहवन व विक्रय को लेकर भी कई जगह औचक निरीक्षण किया गया और संबंधितों होटल-ढाबा संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान की गई कार्यवाही में एक प्रकरण भी बनाया गया।
बताना होगा कि वर्तमान में शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त करैरा क्षेंत्रातर्गत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लोढ़ी माता मंदिर के पास सार्वजनिक स्थल पर मदिरा पीने वालों के विरूद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(बी) के तहत 01 छापामार कार्यवाही में कुल 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम एवं सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान के विरूद्ध हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment