हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर होकर काम कर रही है सरकार : केंद्रीय मंत्री सिंधियाशिवपुरी-केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को बदरवास में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने भव्य कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर होकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में सोचा और आज हर नागरिक को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। देश में 20 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जिससे प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य से संबंधित लाभ प्राप्त हो सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले में 53 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। केंद्र सरकार की इस योजना से ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्वयं का आवास नहीं था। जो कच्चे घर में निवास करते थे उनको पक्का घर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के आदिवासी ग्रामों को विकास से जोडऩे हेतु शिक्षा के लिए स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से आदिवासी भाई बहनों को लाभांवित किया जाएगा। जो अभी तक पिछड़े थे अब उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे का संकल्प है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, पीएम जनमन, आयुष्मान कार्ड, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सीसी लिमिट सहित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे। कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह से जुड़ी लीला प्रजापति ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई। समूह की सदस्य ने उन्हें जैकेट भी भेंट की। इस मौके पर विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव, विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर परिषद बदरवास अध्यक्ष प्रयाग बाई परिहार, नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment