शिवपुरी- शिवपरी जिले के ग्राम मनपुरा में कछवारे (बरार)समाज का अखंड रामायण पाठ का आयोजन श्री परमाई दाऊ बब्बा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ, 101कलश के यात्रा में समाज साहित भारी मात्रा मे ग्रामीण जनों उपस्थित रहे। कलश यात्रा ग्राम के प्रतिष्ठित दिव्य स्थल काली माता मंदिर से प्रारम्भ हो कर ग्राम की परिक्रमा करते हुए दाऊ बब्बा मंदिर पर पहुंची और अखंड रामायण पाठ कथा प्रारम्भ हुई। अखंड रामायण पाठ का समापन पूर्ण आहूती एवं विशाल भंडारा दिनांक 14 फरबरी को होगा। समस्त समाज बंधुओं ने सभी ग्रामबासियों एवं क्षेत्र वासियो से अपील की भंडारे मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसादी ग्रण करे।
शिवपुरी- शिवपरी जिले के ग्राम मनपुरा में कछवारे (बरार)समाज का अखंड रामायण पाठ का आयोजन श्री परमाई दाऊ बब्बा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ, 101कलश के यात्रा में समाज साहित भारी मात्रा मे ग्रामीण जनों उपस्थित रहे। कलश यात्रा ग्राम के प्रतिष्ठित दिव्य स्थल काली माता मंदिर से प्रारम्भ हो कर ग्राम की परिक्रमा करते हुए दाऊ बब्बा मंदिर पर पहुंची और अखंड रामायण पाठ कथा प्रारम्भ हुई। अखंड रामायण पाठ का समापन पूर्ण आहूती एवं विशाल भंडारा दिनांक 14 फरबरी को होगा। समस्त समाज बंधुओं ने सभी ग्रामबासियों एवं क्षेत्र वासियो से अपील की भंडारे मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसादी ग्रण करे।
No comments:
Post a Comment