शिवपुरी-लावा इंटरनेशनल लिमिटेड नोएडा द्वारा रेडिएंट आईटीआई, हाजी सन्नु मार्केट महल रोड पर ओपन जॉब केंपस आज 9 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 10:00 बजे लगाया जा रहा है। इस कैंपस में आई.टी.आई इलेक्ट्रीशियन, फिटर ट्रेड एवं कंप्यूटर डिप्लोमा से संबंधित इच्छुक विद्यार्थी तय दिनांक पर संस्था में उपस्थित होकर कैंपस का लाभ उठाएं। कम्पनी के एचआर श्री ललित द्वारा बताया गया कि यह जॉब स्थाई है और सैलरी भी आकर्षक है इसलिए पूर्णता तैयारी के साथ कैंपस में शामिल हो और अपने अन्य मित्रों व संबंधियों को इसके बारे में जानकारी दें। भर्ती संख्या लगभग 300 है। रेडिऐन्ट आई.टी.आई के संचालक शाहिद खान ने शहर के युवाओं से अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होकर इस कैंपस का लाभ उठाने की अपील की है।
शिवपुरी-लावा इंटरनेशनल लिमिटेड नोएडा द्वारा रेडिएंट आईटीआई, हाजी सन्नु मार्केट महल रोड पर ओपन जॉब केंपस आज 9 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 10:00 बजे लगाया जा रहा है। इस कैंपस में आई.टी.आई इलेक्ट्रीशियन, फिटर ट्रेड एवं कंप्यूटर डिप्लोमा से संबंधित इच्छुक विद्यार्थी तय दिनांक पर संस्था में उपस्थित होकर कैंपस का लाभ उठाएं। कम्पनी के एचआर श्री ललित द्वारा बताया गया कि यह जॉब स्थाई है और सैलरी भी आकर्षक है इसलिए पूर्णता तैयारी के साथ कैंपस में शामिल हो और अपने अन्य मित्रों व संबंधियों को इसके बारे में जानकारी दें। भर्ती संख्या लगभग 300 है। रेडिऐन्ट आई.टी.आई के संचालक शाहिद खान ने शहर के युवाओं से अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होकर इस कैंपस का लाभ उठाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment