Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 8, 2024

आतिशबाजी गोदाम अथवा भण्डारण स्थल का निरीक्षण कराये जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त दल गठित, आतिशबाजी गोदाम किए सील्ड


चार आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम किए सील्ड

शिवपुरी-मुख्यमंत्री द्वारा जिला हरदा में हुई घटना को लेकर दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले के आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम अथवा भण्डारण स्थल का निरीक्षण कराये जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त दल गठित किये गये। आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के गोदाम अथवा भण्डारण स्थल के निरीक्षण के दौरान चार आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम सील्ड किये गये।

अनुज्ञप्तिधारी दीपक अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण न होने व अन्य अनुज्ञप्तिधारी की आतिशबाजी पाये जाने, अनुज्ञप्तिधारी नवोदित खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारी नवीनीकरण न होने व अग्निशमक उपकरण उपलब्ध न होने से, आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारी मनोज जैन निवासी कोर्ट रोड़ शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्ति नवीनीकरण न होने तथा आतिशबाजी की मात्रा अधिक पाये जाने से, प्रतीक खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी की आतिशबाजी अनुज्ञप्ति नवीनीकरण न होने तथा गोदाम  पर अनुज्ञप्ति की शर्तों का पालन न किये जाने से उक्त आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों के आतिशबाजी गोदाम सील्ड किये जाने की कार्यवाही की गई।

आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारी इब्राहिम खान निवासी शिवपुरी के आतिशबाजी गोदाम अथवा भण्डारण स्थल के निरीक्षण के दौरान 100 मीटर के दायरे में मैरिज गार्डन संचालित होने से जांच दल द्वारा आतिशबाजी गोदाम परिवर्तन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है जबकि अनुज्ञप्तिधारी विनोद कोली निवासी शिवपुरी एवं मनीष अग्रवाल निवासी शिवपुरी के आतिशबाजी गोदामों में आतिशबाजी नहीं पाई गई।

No comments:

Post a Comment